टीएमएच प्रबंधन ने बिल माफ कर शव परिजनों को सौंपा।
जमशेदपुर : जुगसलाई निवासी चंद्रपौल के ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, बकाया बिल का भुगतान न हो पाने के कारण अस्पताल प्रबंधन शव छोडने की अनुमति नही दे रहे था। इस स्थिति में उसी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता रवि शंकर तिवारी के माध्यम से दूरभाष पर इसकी जानकारी देकर मदद हेतु आग्रह किया गया। जिस पर त्वरित पहल करते हुवे प्रबंधन से ईलाज का बकाया बिल माफ कर नकुल चंद्रपौल का शव को मुक्त कर परिजनों के साथ घर जाने की अनुमति देने की अपील की गयी।
तत्पश्चात प्रबंधन ने अपील को स्वीकारते हुए ईलाज का बकाया रकम 96,000रु का बिल माफ कर नकुल चंद्रपौल का शव परिजनों के साथ घर ले जाने की अनुमति प्रदान की गयी। नकुल चंद्र पौल के परिवार में केवल एक बेटी है। मृतक की बेटी ने इस नेक कार्य के लिए भाजपा नेता अभय सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।