एनएसयू के तीन विद्यार्थियों का डॉ. रेड्डी में टेरेट्री मैनेजर के पद पर चयन।
1 min read
जमशेदपुर :नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (NSU) के फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के तीन विद्यार्थियों—प्रियंका रॉय, दीपा सोनी और स्नेहा कुमारी—का चयन प्रतिष्ठित हेल्थकेयर कंपनी डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज़ में टेरेट्री मैनेजर के पद पर हुआ है। सत्र 2021-2025 के इन विद्यार्थियों को झारखंड के विभिन्न शहरों में कार्य करने के लिए 4.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर रोजगार का प्रस्ताव दिया गया है। यह प्लेसमेंट विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में आयोजित विशेष प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से संभव हुआ।

निरंतर हो रही प्लेसमेंट गतिविधियां, बढ़ रही संभावनाएं।
प्लेसमेंट सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज के बदलते समय में विद्यार्थियों के पास तकनीकी दक्षता, वैश्विक संचार कौशल और मल्टी-डायमेंशनल स्किल्स का होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए NSU अपने विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स, इन्साइड-आउटसाइड लर्निंग प्रोग्राम और मल्टी स्टेज इंटर्नशिप जैसी गतिविधियों से लगातार सशक्त बना रहा है।

कुलसचिव ने दी बधाई, बताया सफलता का प्रमाण।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि NSU विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों से रोजगार के प्रस्ताव मिलना यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण सही दिशा में है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।