September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।

1 min read

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जन्माष्टमी के दिन मंदिर परिसर में विशेष पूजन, हवन, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा, साथ ही मंदिर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा।

बिरसा मुंडा टाउन हॉल में प्रतियोगिताएं और नकद पुरस्कार
महोत्सव के तहत 14 अगस्त को शाम 5 बजे से बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और 15 अगस्त को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन होंगे। दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को शाम 5 बजे से आयोजित होगा। बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः ₹5,000, ₹3,000 और ₹2,000 नकद राशि दी जाएगी, जबकि सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹15,000, द्वितीय ₹11,000 और तृतीय ₹7,000 रहेगा। फॉर्म 10 अगस्त से मंदिर परिसर में उपलब्ध हैं और जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक तय की गई है।

आयोजन की तैयारी और प्रभारी नियुक्ति
कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति ने विभिन्न प्रभारियों की नियुक्ति की है। कमलेश सिंह को कार्यक्रम संयोजक और अमरजीत सिंह राजा को कार्यक्रम कोषाध्यक्ष बनाया गया है। राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रभारी गुंजन यादव, अखिलेश चौधरी, बोलटू सरकार, शैलेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, रूबी झा और कंचन दत्ता होंगे, जबकि सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कृष्ण मोहन सिंह और बंटी अग्रवाल संभालेंगे। समिति ने शहरवासियों से महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.