एल.बी.एस.एम कॉलेज में तीन दिवसीय “डिजिटल अवेयरनेस, एम्पावरमेंट एवं उद्यमिता कार्यशाला” का हुआ शुभारंभ
1 min read
जमशेदपुर: एल.बी.एस.एम कॉलेज, करंडिह में आईक्यूएसी के नेतृत्व तथा E Digital India के सहयोग से तीन दिवसीय “डिजिटल अवेयरनेस, एम्पावरमेंट एवं उद्यमिता कार्यशाला” का शुभारंभ आज किया गया। यह कार्यशाला 6 से 8 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को Artificial Intelligence (AI), डिजिटल टूल्स, साइबर सुरक्षा, वेब एवं ऐप डेवलपमेंट, सोशल मीडिया ब्रांडिंग, डिजिटल कानून तथा स्टार्टअप उद्यमिता जैसे आधुनिक विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए. के. झा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अमर सिंह (प्राचार्य, को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रंजीत कुमार कर्ण (Director IQAC एवं HOD, Physics, कोल्हान यूनिवर्सिटी) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मौसमी पॉल (IQAC Coordinator एवं HOD, English) ने सभी अतिथियों, विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह कार्यशाला शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को डिजिटल युग की नई तकनीकों और अवसरों से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है।”कार्यक्रम संचालन श्री विनय प्रकाश (HOD, Commerce एवं Bursar) द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव (Controller of Examination) ने प्रस्तुत किया।

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिनमें श्री सचिन (AI विशेषज्ञ, भुवनेश्वर), श्री राकेश (सोशल मीडिया एवं डिजिटल ब्रांडिंग विशेषज्ञ, जमशेदपुर), श्री मनोज (ऐप डेवलपमेंट विशेषज्ञ, कोलकाता), श्री नागेन्द्र (वेब डेवलपमेंट विशेषज्ञ, राउरकेला) तथा सुश्री श्रेया एवं सुश्री प्रिया (डिजिटल मीडिया, साइबर ट्रेंड्स एवं तकनीकी शिक्षा विशेषज्ञ) शामिल रहे।पूरे कार्यक्रम का समन्वय एवं आयोजन श्री रामकृष्ण ठाकुर (Director, E Digital India) एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। E Digital India संस्था छात्रों और युवाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीकों — जैसे AI, ML, वेब एवं ऐप डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग आदि में प्रशिक्षित करने के लिए निरंतर कार्यरत है।
