बिरसा मुंडा एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में अब तक नहीं हो सका कोई भी खुलासा

न्यूज़ टेल डेस्क : राजधानी के बिरसा मुंडा एअरपोर्ट का प्रबंधन उस वक्त थोड़ी देर के लिए सकते में आ गया जब एक फोन कॉल द्वारा एअरपोर्ट पर उड़ा देने की धमकी मिली। हालाँकि उस फोन कॉल के बाद तुरंत एअरपोर्ट प्रबंधन हरकत में आया और उसने एअरपोर्ट के अंदर जांच करवानी शुरू कर दी।
जांच के बाद कहीं से कोई विस्फोटक या अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। सबसे बड़ी बात यह है की उस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडेय भी बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर मौजूद थे।
इस सम्बन्ध में एअरपोर्ट प्रबंधक के एल अग्रवाल ने कहा की प्रबंधन को एक कॉल आया था जिसमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी डी गयी थी। उसके बाद पूरे एअरपोर्ट की सघनता से जांच की गयी और कहीं से कुछ आपत्तिजनक वास्तु बरामद नहीं हुई।