इस बार का बजट “सरकार बचाओं – महंगाई बढ़ाओ” बजट: बबलू झा
1 min read
जमशेदपुर: बजट को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है ।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कॉंग्रेस जिला कमिटी के उपाध्याय बबलू झा ने कहा कि इस बार का बजट “सरकार बचाओं – महंगाई बढ़ाओ” बजट हैं। इस बजट में दलित-आदिवासियों के लिए कोई क्रांतिकारी योजना नहीं लाई गई है।किसान की एम एस पी दुगुना नही।कर्मचारी को ओ.पी.एस नही।नौजवान अग्निवीर योजना में फंसा रहेगा।महिलाए मंहगाई की मार झेलती रहेंगी।देश के हर वर्ग को निराश करने वाला बजट लेकर आई है मोदी सरकार।यह बजट निराशा का बजट है।हमारे लिए काम नहीं तो वोट नहीं।मिड्ल क्लास सब टीवी देखो, आपको मिला डिबेट।