कल लॉन्च होने वाली ये कमाल की गाड़ी….जानें शुरुआती कीमत
1 min read
न्यूज़ टेल डेस्क : मारुति सुजुकी इंडिया नई ऑल्टो K10 को कल यानि 18 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी से दोपहर 2 बजे तक पर्दा उठ जाएगा। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप 11000 रुपए की शुरुआती कीमत में इसे प्री-बुक कर सकते है।
इस गाड़ी का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिससे इसके इंटीरियर के बारे में जानकारी सामने आ गई है। वीडियो के अनुसार, 2022 ऑल्टो K10 में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो स्पोर्ट के साथ आएगी।
कार के केबिन में एयरकॉन वेंट्स और इंफोटेनमेंट के चारों तरफ सिल्वर एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। डैशबोर्ड में सेंट्रल और विंडो लॉकिंग के लिए कंट्रोल भी होगा। मारुति सुजुकी 2022 ऑल्टो K10 में सेफ्टी के मामले में डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS और ESP भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी 2022 ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन होगा। यह स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसका इंजन पांच स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट से लैस है। इसके अलावा कार स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम के साथ आएगी।