कोरोना की तीसरी लहर आएगी, मोदी सरकार बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन की करे तैयारी : राहुल गांधी
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की तीसरी लहर के लिए केंद्र को आगाह किया. कांग्रेस का श्वेत पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है. इसलिए हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को तीसरी लहर की पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए. अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से इंतजाम कर लेना चाहिए. दूसरी लहर की भी वैज्ञानिकों ने पहले चेतावनी दी थी. एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधी ने कहा, वैक्सीनेशन की कल से अच्छी शुरुआत हुई. लेकिन केवल एक दिन ही नहीं हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगना चाहिए. आखिर वैक्सीनेशन से ही कोरोना हार सकता है. कोरोना पर सरकार को अपनी गलतियां भी सुधारनी होगी.