सीतारामडेरा में लेसटेक कंपनी के आफिस से चोरों ने उड़ाया नगद व अन्य सामान
1 min read
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थानांतर्गत न्यू ले आऊट स्थित ठेका कंपनी लेसटेक कंपनी के आफिस में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि बीती रात करीब दो बजे के आसपास चोरों ने ताला पहले गेट का तोड़ा और फिर अंदर का अलमारी का ताला तोड़कर करीब 34 हजार रुपये नगद, लैपटॉप समेत कई अन्य उपकरण की चोरी कर ली। कंपनी के मालिक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि वे खुद टेल्को थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह वहां अपना ऑफिस संचालित करते हैं। उनके कार्यालय में साफ-सफाई करने वाली महिला जब आई तो देखी कि ऑफिस का सारा ताला टूटा हुआ है जिसके बाद उसने उनको जानकारी दी। जब वे पहुंचे तो देखा कि उनके सारे सामानों की चोरी कर ली गई है। चोरों ने किस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह तो नहीं दिख रहा लेकिन ऑफिस में घुसते और निकलते हुए सारे चोर जरूर दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हुई है। इस घटना की तत्काल सीतारामडेरा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेसटेक कंपनी ऑटोमेशन के क्षेत्र में काम करती है और अत्याधुनिक मशीनों से साफ सफाई की व्यवस्था देखती है। जमशेदपुर में लगातार लूट, छिनतई, चोरी की घटनाएं लोगो की चिंता बढ़ा रही है और लोगो मे गुस्सा देखा जा रहा है। हर मामले में जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।