बारिश में बाइक और स्कूटी रख-रखाव के ये 7 टिप्स अपनाएं, नहीं होगी स्टार्टिंग की समस्या
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:मानसून का मौसम जहां एक ओर सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह परेशानी भरा हो सकता है। खासकर जब बाइक या स्कूटी बारिश के पानी में भीगकर स्टार्ट होना बंद कर देती है। ऑफिस, कॉलेज या जरूरी जगहों पर जाने में परेशानी होने लगती है। लेकिन थोड़ी सी देखभाल और सावधानी से इस समस्या से बचा जा सकता है।

बारिश के मौसम में सबसे पहले इंजन, स्पार्क प्लग, बैटरी और एयर फिल्टर जैसे जरूरी हिस्सों पर ध्यान देना जरूरी है। इंजन को सूखा रखें और गाड़ी को हमेशा छांव या कवर में पार्क करें। स्पार्क प्लग और बैटरी को समय-समय पर चेक करें ताकि पानी के कारण शॉर्ट सर्किट या स्टार्टिंग प्रॉब्लम न हो। एयर फिल्टर गीला हो जाए तो उसे सुखाकर ही इस्तेमाल करें।

इसके अलावा, ब्रेक और क्लच केबल्स पर लुब्रिकेशन करें, की-स्लॉट और स्विचेस को ड्राई रखें और ज़रूरत पड़ने पर ‘पुश स्टार्ट’ तकनीक अपनाएं। बाइक या स्कूटी के साथ रेन कवर, WD-40 स्प्रे और सूखा कपड़ा हमेशा रखें। इस प्रकार की सावधानी से आप मानसून में भी अपने दोपहिया वाहन को बिना किसी दिक्कत के चला सकते हैं।