बारिश में आफत से बचना है? IMD और प्राइवेट कंपनियों की ये 10 ऐप्स करेंगी मौसम अलर्ट की सटीक भविष्यवाणी
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:मानसून की दस्तक के साथ ही देशभर में मौसम की अनिश्चितता बढ़ गई है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आज आपके शहर में बारिश होगी या नहीं, तो अब इसके लिए मौसम विभाग (IMD) और प्राइवेट कंपनियों ने कई स्मार्टफोन ऐप्स लॉन्च कर दिए हैं। ये ऐप्स बिजली गिरने से लेकर तेज आंधी, तूफान और वर्षा की पल-पल की जानकारी देती हैं। इनका इस्तेमाल किसान, पायलट, पैराग्लाइडर, एडवेंचर लवर्स और आम यात्री सभी कर सकते हैं।

:सरकारी ऐप्स में ‘दामिनी’, ‘मेघदूत’ और ‘मौसम’ ऐप प्रमुख हैं। ‘दामिनी’ बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी देती है, जबकि ‘मेघदूत’ किसानों को कृषि संबंधित मौसम सलाह देता है। ‘मौसम’ ऐप विस्तृत रिपोर्ट के साथ तापमान, वर्षा, हवा की गति जैसी सटीक जानकारी देता है। ये सभी ऐप्स मुफ्त हैं और प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं।

प्राइवेट ऐप्स की बात करें तो ‘Skymet Weather’, ‘AccuWeather’, ‘Yahoo Weather’, ‘The Weather Channel’, ‘Weather & Radar’, ‘Windy’, ‘1Weather’ और ‘Weather Underground’ जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। ये ऐप्स मौसम के एनिमेशन, इंटरएक्टिव मैप्स, लाइव रडार और मिनट-दर-मिनट अपडेट जैसी सुविधाओं से लैस हैं। इनमें से कई ऐप्स ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं और हिंदी में भी उपलब्ध हैं, जिससे आम लोग भी आसानी से मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।