झारखंड में 29 जुलाई को कई स्थानों पर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
1 min readराँची: मौसम विभाग ने 29 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है पश्चिम बंगाल बिहार और झारखंड में इसका व्यापक असर रहेगा, 29 जुलाई को झारखंड के उत्तरी दक्षिणी पूर्वी और मध्य भाग में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है। वहीं 28 जुलाई को राज्य के उत्तरी दक्षिणी पूर्वी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है 30 जुलाई को भी राज्य के उत्तर पश्चिमी दक्षिणी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है और 31 जुलाई को राज्य के पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जिसके बाद बारिश में थोड़ी राहत की संभावना है। झारखंड में 1 जून से 28 जुलाई तक मानसून की बारिश 463.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो लगभग सामान्य के आसपास है।