दहेज के लिए नवविवाहिता को जिंदा जलकर हत्या करने का आरोप, सात महीने पहले हुई थी शादी…जाने पूरा मामला !

बिहार : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के नीमतला चौक पर एक किराए के मकान में नवविवाहिता को जिंदा जलकर मौत के घाट उतार दिया गया । आसपास के लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक वह मर चुकी थी।
उसका पूरा शरीर झुलस चुका था।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिला की पहचान कृष्णा कुमार की 19 वर्षीय पत्नी जुली कुमारी के रूप में हुई। उसकी सात महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मायके वाले भी पहुंचे।
उन लोगों ने पुलिस के समक्ष जुली के पति समेत अन्य ससुराल वालों पर उसे जिंदा जलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया। कहा कि शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी। उन लोगों ने नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया है।