September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम नहीं है? तुरंत करें चेक, फॉर्म भरें और वोटिंग से न चूकें

1 min read

बिहार:बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी जोरों पर है और इसी बीच एक अहम चेतावनी सामने आई है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आप चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द NVSP की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें। इसके लिए अपना राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि डालकर सर्च करें।

अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप Form 6 भरकर नया नाम जुड़वा सकते हैं। यदि नाम में कोई गलती है तो Form 8 के माध्यम से सुधार किया जा सकता है और यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु या स्थानांतरण हुआ है, तो Form 7 से नाम हटवाया जा सकता है। वोटर पंजीकरण की यह प्रक्रिया NVSP पोर्टल या नजदीकी बूथ स्तर अधिकारी (BLO) की मदद से भी की जा सकती है।

राज्य चुनाव आयोग द्वारा Systematic Voters’ Registration (SVR) के तहत बिहार में वोटर लिस्ट को लगातार अपडेट किया जा रहा है, लेकिन इंटरनेट और जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग इससे वंचित रह जा रहे हैं। ऐसे में मतदाता जागरूकता शिविर और डिजिटल सेवाओं के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। वोट देना नागरिकों का अधिकार है, इसलिए हर योग्य व्यक्ति को समय पर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.