सम्मेलन को लेकर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं में है उत्साह-सहिस

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आगामी 18 अक्टूबर को आजसू पार्टी द्वारा चांडिल डैम परिसर में कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सपथ ग्रहण समारोह आहूत की गई है। जिसकी ऐतिहासिक सफलता के लिए आज पूर्व मंत्री माननीय रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा प्रखंड अंतर्गत काटीन सामुदायिक भवन में पटमदा प्रखंड के सभी अनुसंगी इकाई के पदाधिकारी एवं वरीय नेतागणों के साथ तैयारी बैठक किया।
पूर्व मंत्री ने कहा की सम्मेलन में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्त्ताओं के उपस्थिति दमदार होगी। बैठक में सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश के साथ जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अजीत महतो,मनोहर महतो,रामकृष्ण महतो,केदार महतो,सरकार महतो,भक्त रंजन कुंभकार, अनाथबंधु कुंभकार,उत्तम महतो,राजा महतो, मुचिराम कर्मकार, सुधीर महतो, तोपानंदो गोप, संतोष महतो,राजा महतो, आरती महतो, कौशल्या महतो, रेणुका महतो सहित पटमदा प्रखंड के सभी अनुसंगी इकाई के पदाधिकारी उपस्थित थे।