मानव सेवा की चलती फिरती दुकान है। लोहरा
जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर के प्रहलाद लोहरा की छवि भले ही एक युवा नेता के रूप में हो लेकिन दिन हो या रात सुख हो या दुख गर्मी हो या बरसात महामारी हो या लाचारी इनके कदम कभी नहीं रुकते सेवा भाव से इनके कदम हमेशा चलते रहते हैं। बातचीत के दौरान लोहरा ने कहा कि ये सब भगवान की देन है या किसी पूर्वजन्म का बकाया जिसे हम आज इस संकट की घड़ी में लोगों तक मदद पहुँचा पा रहें हैं। चाहे वो मेरे माध्यम से हो या किसी और के बस बस मेरा प्रयास यहीं रहता है। कि जहाँ तक हो सके हर असहाय और जरुरतमंद तक सेवा पहुँच सकें आगें भी पुरा प्रयास रहेगा की भगवान इसी तरह कृपा बनाए रखें और हर असहाय और जरुरतमंद तक निस्वार्थ भाव से सेवा हो सके। इसी क्रम में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के एक्टिव युवा नेता दिलीप लोहार के पिताजी का देहांत होने की खबर सुनकर उनके घर जाकर परिवार से मिले और आश्वासन भी दिए कि आप लोगों के बीच कुछ भी दिक्कत हो तो आप के साथ कदम से कदम खड़े रहें।