चोरी : दरवाजा का ताला तोड़कर 80 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की चोरी
1 min read
                सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के निर्मल नगर मांझी टोला श्रीनाथ कॉलेज के पीछे रहनेवाली चिंतामणि नामक महिला के घर चोरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर 80 हजार नगद समेत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सूचना के बाद आदित्यपुर पुलिस की टीम पीड़ित महिला का घर पहुंचकर जांच कर रही है।चिंतामणि ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपनी पुत्री को ट्रेन पकड़ाने के लिए स्टेशन गई थी। इसके बाद रात को दिंदली बाजार स्थित अपने दूसरे मकान में सो गई थी। सुबह तड़के पड़ोसी ने जानकारी दी कि उसके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। आनन-फानन में चिंतामणि अपने घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। जांच में पता चला कि घर में रखा 80 हजार नगद, एक जोड़ी पायल, 4 सोने का लॉकेट, कनबाली, मन्तिका, गैस चूल्हा तथा सिलेंडर व कांसा का बर्तन गायब है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर आदित्यपुर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है। चोरों द्वारा क्षेत्र में बंद मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। मांझी टोला निर्मल नगर में हुई इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में लोग अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती का फायदा चोर उठा रहे हैं।