सड़क दुर्घटना में चाईबासा के अभिव्यक्ता घायल, शहर के युवाओं ने दिखाई मानवता
चाईबासा / न्यूज़ टेल : जिला बार एसोसिएशन, चाईबासा के अधिवक्ता हरि नंदन भंज बुधवार शाम को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए है। भंज अपने किसी निजी कार्य से कुर्सी पंचायत भवन गए हुए थे वापस लौटने के क्रम में असंतुलित होकर कुर्सी तालाब के पास गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।
हरि नंदन भंज के कोई परिजन मौजूद नहीं होनी की जानकारी उनके पुत्र के द्वारा उसके दोस्तों को दी गई । उनके पुत्र भी जमशेदपुर में कार्यरत है ।जिसके बाद निजी वाहन से घटना स्थल से उठाकर हरि नंदन भंज को त्रिशानु राय, मनीष भगत, रौनक सिन्हा, शिवम साहनी, पंकज भगत, मोनू ठाकुर, मानस प्रियदर्शी के द्वारा सदर अस्पताल, चाईबासा लाया गया ।
उनका प्राथमिक उपचार आपातकालीन कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ. दिवाकर सिंह के द्वारा किया गया । डॉ. सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है वहीं सर में भी चोट आई है अग्रेतर चिकित्सा जारी है ।