गोलमुरी केबल कंपनी के समीप चली गोली बाल-बाल बचा युवक
1 min read
                जमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन क्लब हाउस के पास बुधवार को दोपहर 1.30 बजे फायरिंग की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई. गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले रोहित पाठक उर्फ गोलु के साथ मारपीट करने के बाद उसपर गोली चलायी गयी थी, लेकिन गोली सिर को छूकर निकल गयी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर पहुंची तो वह शराब के नशे में धुत्त था।