युवक पानी मांगता रहा…लोग पीटते रहे, मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने पकड़ा….!
1 min read
बिहार : पूर्णिया में एक युवक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवक को बेल्ट, डंडे, लात-घूंसे से बेतहाशा पीट रहे हैं। इस दौरान वो लोगों से खुद को छोड़ देने औप पीने के लिए पानी मांगता रहा, लेकिन भीड़ को दया नहीं आई। वो उसे बेहोश होने तक पीटती रही।
मामला केहाट थाना के टैक्सी स्टैंड रोड का है। बताया जाता है कि युवक किसी का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले पर यातायात थानाध्यक्ष OP शर्मा ने बताया कि टैक्सी स्टैंड रोड में दो युवक बिना नंबर की गाड़ी से किसी का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे। इस दौरान एक आरोपी गिर गया। जिसके बाद लोगों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। ऐसे में अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो भीड़ पीट-पीटकर उसकी जान ले लेती।