श्री श्री विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा के कार्यों का शुभारंभ मंदिर में आरती एवं शंख बजाकर शंखनाद कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया
जमशेदपुर : श्री श्री विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा के सदस्यों के द्वारा अखाड़ा को भव्य एवं सुचारु रुप से निकालने के कार्यों का शुभारंभ सुभाष कॉलोनी के शीतला मंदिर में आरती एवं शंख बजाकर शंखनाद कर विधिवत शुभारंभ किया गया । आरती के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाएं शामिल हुई।श्री श्री विजय बजरंग बबुआ अखाड़ा मानगो नदी किनारे इस बार सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूरे जोर शोर से अखाड़ा निकालने की तैयारी कर रही है अखाड़ा के साज सज्जा , पूरे मानगों के लोगों को निमंत्रण देना, झांकी, छौ नाच, नटवार नाच , भजन संध्या,विद्युत सज्जा अखाड़ा का प्रमुख आकर्षण रहेगा । सभी कार्यों का शुभारंभ आज आरती और शंख बजाकर मंदिर प्रांगण में किया गया । आरती के बाद 51 किलो लड्डू का वितरण राम भक्तों के बीच किया गया । आज के आरती के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखाड़ा के संरक्षक विकास सिंह, लाइसेंसी अशोक सिंह, अध्यक्ष पिंटू सिंह, संजय सिंह गुड्डू ,संजय वर्मा, संजय कालिया, डॉ अनिल सिंह ,बवाली तिवारी, नवीन गुप्ता, प्रिंस सिंह, शुकुल सिंह, छोटेलाल सिंह, विजय सिंह, आलोक सिंह, गोबिंद राव, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, लालू गौड एक रूप से शामिल हुए।