जमशेदपुर प्रखंड लुआबासा पंचायत अंतर्गत सामुटोला के ग्रामीण आज ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मिलने पहुँचे

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड लुआबासा पंचायत अंतर्गत सामुटोला के ग्रामीण आज ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मिलने पहुँचे। ग्रामीणों द्वारा सामुटोला क्षेत्र में प्रस्तावित कचड़ा प्लांट को रद्द कराने को लेकर मांग किया गया।मौके पर परगना महल के कुंवरचन्द मार्डी, हरीपोदो मुर्मु, लेदेम किस्कु, सामुटोला ग्राम प्रधान दिकु मेलगंडी, संग्राम हेमब्रम, जगन्नाथ अल्डा, भागवत सोरेन, गुरुचरण भूमिज, सीताराम मेलगंडी, दुर्गा मेलगंडी, मंगल हेमब्रम आदि लोग उपस्थित थे।