बागबेड़ा थाना प्रभारी से तंग आकर पीड़ित परिवार मिला एसएसपी से, लगाई न्याय की गुहार
1 min read
जमशेदपुर : बीते माह 27 फरवरी को मारपीट तथा छेड़खानी की घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र में घटी थी, दोनों पक्षों ने अपना-अपना शिकायत थाना में दर्ज करवाया था। ललन गुप्ता तथा रेनु गुप्ता पक्ष के लोगों के तरफ से सत्ताधारी कांग्रेस के कुछ नेताओं के दबाव में बागबेड़ा के थाना प्रभारी ने 9 आदमी को दोषी बनाकर केस को एकतरफा एवं नॉन बेलेबल धारा लगाकर कोर्ट में भेज दिया था और पीड़ित परिवार के ऊपर लगातार कोर्ट से बेल कराने के लिए दबाव बनने लगा। दीपू चंद्रवंशी के बेटी पुजा कुमारी के साथ छेड़खानी तथा परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना घटी थी आज वह परिवार कर्ज पर पैसे लेकर किसी तरह बेल करवाया। बागबेडा थाना के इस शर्मसार रवैया से तंग आकर आज दीपू चंद्रवंशी के पीड़ित लाचार परिवार भाजपा नेता अजीत सिंह के आवास पर आकर मिला और अपने साथ घटी सारी बातें बताई। हमने फोन के माध्यम से बागबेड़ा थाना प्रभारी थे बात किया उन्होंने टालमटोल करते हुए थाना पर आकर बात करने की बात कही। हमने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आपके साथ गलत नहीं होगा। उनहे लेकर (SSP) वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर घटीत सारी बातें बताई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसमें जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। हमारे साथ भाजपा नेता संतोष सिंह, जमशेदपुर चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष संतोष सिंह चंद्रवंशी, मधुसूदन सिंह चंद्रवंशी उपस्थित थे।