रघुवर दास व सरयू राय के बीच तेज हुआ जुबानी जंग.. दोनों आर-पार के मूड में…
1 min read
                जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तो रघुवर दास वर्तमान के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी नहीं बख्शे हेमंत सोरेन को सलाह उस रास्ते मैं चलने की कोशिश मत करिए जिस पर आप से पहले वाले सरकार चल रहे थे क्योंकि पहले जो अफसर थे सभी के सभी अवसर अच्छे पदों पर आज के वर्तमान सरकार में है। जेल जाने वाले मामले पर राजनीति गरमाया झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर के पूर्वी के विधायक सरयू राय के बीच आरोप- प्रति रोप का सिलसिला शुरू झारखंड के राजनीतिक में फिर से जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व एवं वर्तमान विधायकों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है जहां एक तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने दावा किया है कि 5 साल मैंने ईमानदार शासन दिया बहुत कोई बोल रहे हैं कि दो मुख्यमंत्री को जेल भेज चूका हु तीसरे की बरी है 2 साल से बैठा हूं कि कब मैं जेल जाऊंगा आज तक इन लोगों को कोई एक दाग नहीं मिला पंचानवे से मै शासन कर रहा हूं लेकिन मुझ पर कोई एक दाग नहीं लगा।

सरयू राय : वही इनके बयान पर सरयू राय ने बयान देते हुए कहा जेल जाने वाला जब काम करता है तो काम करने के बाद कितने दिनों में जेल जाता है कितना दिन जेल में रहता है कितने दिन जमानत पर रहता है इसके बारे में कोई भरम है तो इसका जीता जागता उदाहरण लालू प्रसाद यादव मधु कोड़ा हरिनारायण सिंह एनोस एक्का है मैंने उन बातों को उठाया जो करने पर ही जेल जाते हैं मैंने किताब भी लिख दी है जो दस्तावेज के तौर पर रहे एक भी मैंने खंडन नहीं किया जो रास्ता जेल जाने का है मैंने कहा जेल भेजने का काम मेरा नहीं है यह काम है सरकार का अगर किसी को शौक है तो सरकार को इसे पूरा कर देना चाहिए।

रघुवर दास : रघुवर दास ने कहा टाटा हमारे राज्य नहीं बल्कि देश की शान है अगर टाटा से झामुमो को कोई शिकायत है तो झामुमो के नेता टाटा कंपनी में ठेकेदारी छोड़े इसके बाद विरोध करें जब ठेके की बात मैनेज नहीं होती है तब तब आंदोलन की धमकी दी जाती है।

सरयू राय : वही सरयू राय का कहना है कि जहां पहले तो पूर्व मुख्यमंत्री का काम है गधे को बाप बना लेना पहले तो गुरुजी शिबू सोरेन का असली बेटा खुद को बताते थे और टाटा कंपनी को जुबली पार्क दिखा कर नाच गान दिखा कर सफाई का प्राइज ले लेता है आज कहते हैं टाटा हमारे देश का शान है।