लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने सभी कागजातों को दुरुस्त करने का दिया समय
राँची: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मामला की सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने सभी कागजातों को दुरुस्त करने के लिए 1 सप्ताह का समय राज्य सरकार को दिया है इस मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को की जाएगी। इस दौरान कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की ताजा हेल्थ अपडेट जानना चाहा जिस पर देवर्षि मंडल ने कोर्ट को हेल्थ अपडेट दी।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को यह मामला सुनवाई के लिए हाई कोर्ट में लगा था, लेकिन लालू की जमानत पर चली लंबी बहस के चलते इस मामले में सुनवाई टल गई।