रांची के जगन्नाथपुर मंदिर में 11 जून को होगा पारंपरिक महास्नान।

न्यूज टेल डेस्क: रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर में 11 जून को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का पारंपरिक महास्नान आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी, जिसमें तीनों देव विग्रहों को 51 औषधीय जल कलशों से स्नान कराया जाएगा। यह परंपरा रथ यात्रा से पहले हर वर्ष निभाई जाती है।

स्नान के बाद होगी भव्य आरती और अभिषेक
महास्नान के बाद भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा और 108 दीपों से विशेष आरती की जाएगी। भक्तजन इस अवसर पर अपने घरों से लाया गया गंगाजल भी भगवान के अभिषेक में अर्पित करेंगे। मंदिर के पुजारी इस पूरे अनुष्ठान को विधिवत सम्पन्न करेंगे। यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति से जुड़ा विशेष क्षण होगा।

15 दिन का एकांतवास और 26 जून को नेत्रोत्सव
महास्नान के बाद धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान 15 दिनों के लिए गरुड़ मंदिर में एकांतवास में रहेंगे। मान्यता है कि स्नान के बाद भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं और इस दौरान वैद्य इलाज करते हैं एवं कलाकार उन्हें नया स्वरूप प्रदान करते हैं। 26 जून को नेत्रोत्सव का आयोजन होगा, जब भक्तों को पुनः महाप्रभु के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।
