पर्यटन मंत्री ने कावरिया पथ का किया निरीक्षण, 5 जुलाई तक सभी तैयारियां पूरी करने का दिया निर्देश।
न्यूज टेल डेस्क: श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने देवघर दौरा किया। उन्होंने विधायक सुरेश पासवान और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवरिया पथ, टेंट सिटी, आइएसबीटी, पार्किंग स्थल, क्यू कॉम्प्लेक्स सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मंत्री ने 5 जुलाई तक सभी बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, सफाई और शेड की व्यवस्था पूरी करने का सख्त निर्देश दिया।

कांवरिया पथ होगा समतल, दुम्मा से खिजुरिया तक बनेगा स्थायी शेड। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि कांवरिया पथ पर गड्ढे और बीच में बिजली के पोल हैं। उन्होंने गड्ढों को समतल करने, गंगा मिट्टी डालने, जर्जर कलवर्ट को दुरुस्त करने और पोल को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड निर्माण और टेंट सिटी के पास स्थायी शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाने का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

श्रद्धालुओं के इलाज के लिए अस्पताल में रहेंगे 25 बेड, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें। देवघर सदर अस्पताल में भी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष 25 बेड आरक्षित रखने का निर्णय लिया है ताकि किसी को इलाज में असुविधा न हो। वहीं, रेलवे द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज सहित कई स्थानों पर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा।
