November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

धमकी देने वाली डीलर संचालिका नजबुन बीवी ने पत्रकार निजाम खान से लिखित रूप से मांगी माफी, एमो ने भी डीलर को लगाई कड़ी फटकार

जामताड़ा: जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर स्थित मां मनसा डीलर के संचालिका नजबुन बीवी ने पत्रकार निजाम खान से लिखित रूप से माफी मांगी है और न्यूज़ के माध्यम से बड़ा आकना तथा काठीजोड़िया के ग्राहकों से भी माफी मांगी है। कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। कभी किसी को धमकी भी नहीं दूंगी। किसी भी पत्रकारों के साथ गलत व्यावहार नहीं करूंगी। वही पत्रकार निजाम खान ने मौखिक रूप से मानवता का परिचय देते हुए कहा कि नहीं आप हमसे उम्र में बड़ी है इसलिए आप हम से माफी नहीं मांगे बल्कि आप अपने कार्यशैली में सिर्फ सुधार लाएं तथा ग्राहकों से अच्छी व्यवहार व बर्ताव करें। आपको बता दें डीलर संचालिका ग्राहकों का जबरन 1 किग्रा चावल काट रही थी। तभी उनसे उनका पक्ष रखने के लिए पत्रकार ने डीलर संचालिका के पास गया था। तब डीलर संचालिका ने पत्रकार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वही इस संबंध में कुंडहित के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जॉन मरांडी ने डीलर संचालिका नजबुन बीवी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा आपका रिपोर्ट दोबारा प्राप्त होता है तो आप पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपने कार्यशैली व व्यवहार में सुधार लाएं, लोगों के साथ अच्छी बर्ताव करें। कहा पत्रकारों के साथ भी अच्छी बर्ताव करें। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। समाज के लिए वह आईना है। कहा कि प्रखंड क्षेत्र का कोई भी डीलर अगर लापरवाही करता है तो उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.