September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

थाने से महज कुछ ही दुरी पर चोरों ने एक दुकान में किया हाथ साफ।

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक स्थित भाजपा नेता अप्पा राव की दुकान नवीन जनरल स्टोर से विगत रात चोरो ने लगभग पंद्रह हाजार मूल्यों की समान तथा पांच हजार नगद उड़ा ले गए। चौकाने वाली बात यह है कि चोरो ने न तो दुकान का ताला तोड़ा और न ही शटर तोडा। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से दुकान के छत उपर लगे टीना को काटकर आसानी से हाथ साफ कर के निकलते बने इसकी लिखित शिकायत गोलमुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ अप्पा राव ने किया।

मामले को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने खुद से जाच शुरू कि तथा घटना स्थल से एक आधार कार्ड और स्क्रूड्राइवर बरामद कर चोरो के खिलाफ छापामारी शुरू कर दी है।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.