छात्रवृत्ति की मांग को लेकर राजभर के छात्र छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन के साथ हुई धक्का-मुक्की
1 min readराँची: छात्रवृत्ति की मांग को लेकर रांची में राज्य भर के छात्र-छात्राएं जुटे, छात्रवृत्ति अधिकार मंच के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे छात्रों को पहले प्रशासन ने जयपाल सिंह स्टेडियम के पास रोका, जहां से छात्र अपनी मांग को लेकर सड़क पर निकले प्रशासन के लाख रोकने पर भी छात्र नहीं रुके, छात्रों और पुलिस के जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, सभी छात्र जयपाल सिंह स्टेडियम से निकलते हुए राजभवन के समक्ष पहुंच गए हैं और धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि कल्याण विभाग के द्वारा संचालित पोर्टल में राज्य भर के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई किया करते थे लेकिन कुछ दिनों से यह पोर्टल बंद है जिससे राजभर के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति से संबंधित समस्या आ गई। जिस कारण छात्र छात्राओं के द्वारा कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोर्टल पुनः आरंभ करने की मांग की जा रही है।