प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार से मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने का किया मांग
राँची: प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार से मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देने की मांग की है। साथ ही कोरोना से संक्रमित हो जाने पर समुचित इलाज और निधन होने की स्थिति में आश्रित को समुचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की हैं। पार्टी की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से यथाशीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया गया है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा, देश की आजादी के 73 वर्षों में कभी भी मीडियाकर्मियों ने किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने का काम किया, लेकिन आज उनकी मनःस्थिति और परिस्थितियों को देखते हुए समाज और सरकार का भी दायित्व बनता है कि उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया जाए।