रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क : रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने शनिवार को अपना सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कल्याण पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुई, जिसमें लॉयंस क्लब ऑफ जमशेदपुर, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के श्री धर्मेंद्र और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान का आयोजन
स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, एएसजी नेत्रालय और वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से सेवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान 40 लोगों ने रक्तदान किया, 65 लोगों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच हुई और 60 लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई।

छात्रों को आधुनिक युग के लिए तैयार कर रहा संस्थान
कॉलेज के अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक सरोकार, दोनों ही संस्थान के लिए महत्वपूर्ण हैं। वहीं सचिव गौरव बचन ने बताया कि कॉलेज नई शिक्षा नीति के अनुरूप अपने पाठ्यक्रमों में बदलाव कर रहा है, ताकि विद्यार्थी आधुनिक युग की चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।