पहली पत्नी के रहते रचा ली दूसरी शादी, अब पहली वाली को मानने से कर रहा इनकार, पीड़ित इंसाफ के लिए भटक रही दर-दर
                जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला प्रवक्ता अमित सिंह जी के छोटी बहन रितु कुमारी की शादी 7/12/2016 सोनू सिंह से रामाधीन बागान में हुई थी ससुराल वाले ने रितु के पति सोनू सिंह की बिना तलाक दिए दूसरी शादी बीते दिसंबर में करवाया गया जिसकी भनक मायके वालों को नहीं था बीते 4 दिनों से अपने घर भी नही जा रहा था हमलोग को सूचना मिला की वो अपनी दूसरी बीवी के समक्ष रह रहा हे अमित सिंह, सुजीत सिंह, जॉनी, मधु, नीतू, बिंदु सब बिरसानगर पहुंच कर रंगे हाथ पकड़ा लिया गया अमित सिंह ने तुरंत बिरसानगर थाना से संपर्क साध कर दोनो को बिरसनगर थाना में लाया गया। फिर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ,अभय सिंह से संपर्क कर साकची महिला थाना से संपर्क किया गया। अमित सिंह लिखित शिकायत को ट्वीट के माध्यम से झारखंड पुलिस को सूचित किया गया प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने ट्वीट के माध्यम से न्याय दिलाने की बात कही झारखण्ड पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से आश्वासन दिया कि इस मामले को संज्ञान में ले लिया गया है आज सुबह में थाना से सूचना मिलने के बाद रितु कुमारी अपने मायका वालों के साथ साकची महिला थाना में एफआईआर दर्ज किया गया महिला थाना प्रभारी ने कहा जल्द से जल्द कानूनी करवाई किया जाए।