जिला प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे पीएम आवास के कार्य को बिरसानगर के रैयतों ने रोका। रैतदारों का कहना है की हाईकोर्ट ने इसपर स्टे लगा दिया है

जमशेदपुर : बिरसानगर में जिला प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे पीएम आवास के कार्य को मंगलवार को बिरसानगर के रैयतों ने रोक दिया है। रैयतों ने कहना है कि उनकी ओर से 2018 में केस किया गया था। हाईकोर्ट ने इसपर स्टे लगा दिया है। इसकी जानकारी डीसी, एसडीओ और सीओ को भी पूर्व में दी गई थी। इसके बावजूद अधिकारियों ने कहा था कि यहाँ हर हाल में काम होगा। रैयत अंजन गोप का कहना है कि 40 कट्ठा जमीन है। जब जिला प्रशासन की ओर से इस जमीन का पीएम आवास के लिए चयन किया गया था। तब भी विरोध किया गया था लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी थी।