पांच मौजा के रैयतदारो को चांडिल के दर से मिलेगा मुआवजा : विधायक
जमशेदपुर : चांडिल अनुमंडल सभागार परिसर में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में पांच मौजा रावताड़ा, घोड़ानेगी, उगडीह, लेंगडीह और बुरुडूंगरी के रैयतदार संग बैठक किया गया। बैठक में विधायक सविता महतो उपस्थित थे। इस दौरान रैयतदार ने अपना पक्ष को रखा। जिसे जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने सुना। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि टाटा पुरुलिया एन एच 32 बाईपास सड़क निर्माण व चौड़ीकरण को लेकर रैयत जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस दौरान पांच मौजा के रैयतदारो को कम दर पर मुआवजा दिए जाने से रैयतदारो ने मुआवजा नहीं लिया। जिस कारण मामला एले कोर्ट में चला गया था। उन्होंने कहा विधायक सविता महतो व उपायुक्त के प्रयास से मामले को एले कोर्ट से मामले को वापस लाया गया। और जो उचित दर है उसे दिलाने का प्रयास किया गया। उसी के तहत पांच गांव के रैयतदार संग बैठक किया गया। उन्होंने कहा पांचों गांव के नजदीकी मौजा चांडिल के दर से मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। जिसपर पांचों गांव के रैयतदारो ने अपना सहमति जताई। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि पांचों मौजा के रैयतदारो को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर बैठक किया। जिसमे पांच मौजा के रैयतदारो को चांडिल के दर से मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा जल्द ही सभी रैयतदारो को उचित मुआवजा ब्याज सहित दिलाया जाएगा। मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी सरोज तिर्की,एन एच के अधिकारी अनुप, निमडीह के अंचलाधिकारी संजय पांडेय, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मंत्री महतो, समेत रावताड़ा, घोड़ानेगी, उगडीह, लेंगडीह और बुरुडूंगरी के सभी रैयतदार उपस्थित थे।