चोरों का उत्पात पुलिस ने कहा हमें खबर नहीं
जमशेदपुर : उलीडीह शिव मंदिर लाइन में दो दिन पूर्व चार घरों में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। 48 घंटे बीत जाने पर पुलिस ने नहीं की कोई करवाई। बस्ती वासियों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी दिया। विकास सिंह दल बल के साथ पहुंचे उलीडीह थाना । 21/7/ 2021 की रात को चोरों का गिरोह शिव मंदिर लाइन में जमकर उत्पात मचाया गीता सिंह की खिड़की तोड़कर जब घर में प्रवेश चोर कर रहे थे गीता सिंह की नींद टूट जाने से चोर भाग गए फिर चोर मुकुल देव के घर पहुंचे पूरे नग्न अवस्था में चोर थे घर की महिलाओं की नजर उस पर पड़ी तो वह भाग गया उसे देख आज भी उस घर के छोटे बच्चे सदमे में है देवराज गगराई के घर से लोहे की छड़ खिड़की चोरों ने चोरी कर ली इसके साथ ही मनोज बर्मन के घर से पूजा के बर्तन सारे चोरी कर लिए गए। उसी दिन देर रात को स्थानीय लोगों ने पीसीआर को फोन करके बुलाया मौके में पहुंचकर पीसीआर ने कहा कि मामला थाना का हैं थाना में जाकर मुकदमा दर्ज कर दीजिए। भुक्तभोगी लोग सुबह 9:00 बजे जब थाना में मुकदमा करने गए तब उस समय थाना में मौजूद अफसर अशोक कुमार मंडल ने स्थानीय लोगों को बताया कि छोटी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे आपको ज्यादा दिक्कत है तो वहां से घर बिक्री कर के चले जाइए वहां क्यों रहते हैं फिर भी डरे समय लोगों ने अपनी पीड़ा थाने में लिख कर दिया उन्हें उम्मीद थी कि रात तक पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी । परंतु 48 घंटे बीत जाने के बाद जब कार्रवाई नहीं हुई तब स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को अपने आवास पर बुलाकर सारे मामले की जानकारी दिया देर रात उनके आवास में विकास सिंह पहुंचकर उलीडीह के थानेदार को फोन किया थानेदार ने बताया कि उन्हें मामले की तो जानकारी ही नहीं है इस पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर नाराजगी जताई और दल बल के साथ विकास सिंह के साथ थाने पहुंचकर थाने में सांकेतिक प्रदर्शन किया। मौके में पहुंचकर थानेदार ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखिए मैं जल्द कार्रवाई करूंगा और चोर को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाऊंगा । स्थानीय लोगों ने थानेदार को बताया कि अपराधी के गुर्गे अब हम लोगों के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं कि मेरा क्या बिगाड़ लोगे। लोगों ने चोर का फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराया । मौके पर भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी बस्ती वासी एसएसपी कार्यालय जाकर एसएसपी महोदय को मामले की जानकारी देंगे । आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान ,राकेश लोधी ,राजेश साहू ,प्यारेलाल शाह,जीतू गुप्ता, सुशील शर्मा, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, राहुल यादव, रविंदर सैनी, विकेश दुबे, अजय गोराई, अजय लोहार, गीता देवी, मुकुल देव, देवराज गगराई, विवेक सिंह राजपूत, संदीप शर्माअशोक सिंह, रीता गोप, सावित्री देवी ,माधुरी गोप,अनीता देवी मुख्य रूप से शामिल हुई।