रंभा कॉलेज में आयोजित स्वागत संगम, नए छात्रों का जोरदार स्वागत।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: रंभा कॉलेज के स्नातक विभाग द्वारा नए सत्र 2025-29 के विद्यार्थियों के लिए परिचयात्मक समारोह स्वागत संगम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के माहौल, नियमों, अनुशासन और विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराना था।

नवागंतुक छात्रों को दी गई जानकारी
समारोह में छात्रों को कॉलेज के विभिन्न क्लबों, परीक्षा प्रणाली और नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को बेहतर शिक्षा और अवसर उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश भी साझा किए।

रैंप वॉक बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें नए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आयुष तिवारी को मिस्टर और एन श्रुति को मिस का खिताब मिला।