सूर्य मंदिर समिति की तीसरी सोमवारी जलाभिषेक यात्रा को लेकर पूरी तैयारी, 21 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति द्वारा आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाली तीसरी सोमवारी की जलाभिषेक यात्रा को ऐतिहासिक और भव्य रूप देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि बारीडीह हरि मंदिर मैदान से सुबह 7 बजे जलाभिषेक यात्रा की शुरुआत होगी, जिसमें सुलतानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से लाया गया पवित्र गंगाजल शिवभक्तों द्वारा भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा। इस बार करीब 21 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा में भक्तिमय संगीत, झांकी, पुष्पवर्षा और भजन मंडली की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पूरे मार्ग को केसरिया ध्वजों से सजाया गया है, साथ ही 200 से अधिक सूर्यधाम सेवक व्यवस्था में लगे रहेंगे।

महाआरती बनेगी आकर्षण का मुख्य केंद्र, बनारस से आएगी प्रशिक्षित मंडली।
समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी ने जानकारी दी कि तीसरी सोमवारी के संध्या 6:30 बजे बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर दिव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आरती के लिए बनारस से 15 सदस्यीय पारंपरिक मंडली सूर्यधाम पहुंचेगी, जो शंखध्वनि, दीपमालाओं, पारंपरिक वाद्ययंत्रों और मंत्रोच्चार के साथ महाआरती संपन्न कराएगी। आयोजन के दौरान रंगीन आतिशबाजी की भी व्यवस्था रहेगी, जो श्रद्धालुओं को एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगी।

सुव्यवस्थित जलार्पण, मेडिकल सुविधा और महाप्रसाद वितरण की भी होगी विशेष व्यवस्था।
मंदिर समिति के सह कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए बैद्यनाथ धाम की तर्ज पर अरघा से जलार्पण की व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। दो एम्बुलेंस और मेडिकल टीम भी यात्रा में तैनात रहेगी। जलार्पण के बाद सोन मंडप परिसर में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है, जहां 20 काउंटरों से प्रसाद और 15 काउंटरों से शीतल जल का वितरण होगा। विद्युत सज्जा और पुष्पसज्जा से सुसज्जित मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।