तेजस्वी यादव के बयान से गरमाई बिहार की सियासत, सम्राट चौधरी बोले- “जिसके घर पंजीकृत अपराधी हों, वही देता है ऐसी भाषा”

बिहार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें “पॉकेटमार प्रधानमंत्री” और “अचेत मुख्यमंत्री” कहा। तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी सीवान में आकर भी जिले के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं कर पाए और सिर्फ टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर पुराना भाषण दोहरा कर चले गए।

तेजस्वी यादव के इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि यह वही मानसिकता है जहां अपराधियों को संरक्षण दिया गया हो। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी की स्थिति अमिताभ बच्चन की उस फिल्म की तरह है जिसमें उन्हें हाथ पर “मेरे पिताजी चोर हैं” लिखवाना पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके घर में अपराधी हों, वो दूसरों को भी उसी नजर से देखते हैं।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी ने मर्यादा और भाषा की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि एक सजायाफ्ता नेता के बेटे को भाषा की गरिमा का ज्ञान होना चाहिए। इधर लालू यादव ने भी पीएम की सभा के बाद एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा कर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है।