कब्रिस्तान से निकली शराब, सफाई करते वक्त मिली बोतले; पुलिस भी रह गई दंग!
                बिहार: बेगूसराय में पूर्ण शराबबंदी के बीच शराब तस्कर उन जगहों में शराब छुपा कर रखते हैं। जहां से बरामदगी के बाद पुलिस को भी हैरत में आ रही है। जिले में एक कब्रिस्तान से बोरा और बैग में बंद अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मामला बछवारा थाना क्षेत्र के भीखमचक गांव का है। जहां कब्रिस्तान से स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दो बैग में रखे 37 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है।दरअसल मोहर्रम से पहले कब्रिस्तान की सफाई करवाई जा रही थी। इसी कड़ी में मंगलवार को मजदूरों के द्वारा जब कब्रिस्तान में जंगल को कुदाल से काटा जा रहा था तो कुदाल एक बोरा और बैग से जा टकराया।
मजदूरों ने जब आवाज सुनकर बोरा और बैग को टटोला तो उसे उसमें शराब होने की आशंका हुई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस भीखम चक कब्रिस्तान में झाड़ियों में छुपा कर शराब को बरामद करने के लिए पहुंची।
कब्रिस्तान में बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो झाड़ी में छुपा कर दो बैग में विभिन्न ब्रांड के कुल 37 बोतल विदेशी शराब रखा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि शराब किसने रखी थी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस लावारिस हालत में इस शराब को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।