मानगो में चोरों का तांडव सातवे आसमान पर पुलिस की सुस्ती पर भड़के भाजपा नेता विकास सिंह
1 min readजमशेदपुर : मानगो सुभाष कॉलोनी शीतला मंदिर के सामने रहने वाले स्मित अग्रवाल के घर में रात्रि 8:30 बजे चार अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया । मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह स्मित अग्रवाल के घर पहुंचे। विकास सिंह ने सिटी एसपी को दी मामले की पूरी जानकारी, सिटी एसपी ने एक्शन लेते हुए डीएसपी सुमित कुमार और थानेदार को घटनास्थल पर भेजा । मानगो संकोसाई के रहने वाले बच्चों लाल साहू के मकान में स्मित अग्रवाल किराया में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं स्मित अग्रवाल प्रत्येक दिन काम करने बिष्टुपुर अपने कार्यालय जाया करते हैं उनकी पत्नी अपने मायके हिल व्यू कॉलोनी अपने पिताजी नरेश अग्रवाल के घर तबीयत खराब होने की सूचना पर गई थी स्मित अपने काम से सीधे हिल व्यू कॉलोनी जाकर अपनी पत्नी को लेकर अपने मकान सुभाष कॉलोनी पहुंचे स्मित जब दरवाजा खोल रहे थे तो उनको अंदर कुछ आवाज सुनाई दे रहा था स्मित हड़बड़ा कर जब अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि दो अपराधी हाथ में टीवी एवं गहने के डिब्बों से बड़ा हुआ झोला लेकर भागने का प्रयास कर रहे हैं सुमित उनसे उलझ गए और चोर चोर का कर हल्ला करने लगे इस पर दोनों चोरों ने सुमित की जमकर पिटाई कर दी और टीवी और गहने का बैग छोड़कर भाग गए , स्मित की पत्नी निकित अग्रवाल ने बताया कि अलमीरा में रखा हुआ ₹25000 चोर चोरी करके ले गए इसके साथ पत्नी निकित के पर्स में रखे हुए रु बीस हजार,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक का एटीएम ,भी चोर चोरी कर कर ले गए और क्या-क्या चोरी हुआ बाद में जांच करने के बाद पता चल पाएगा। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया संध्या 8:30 बजे चोरी का घटना सीधे पुलिस को चुनौती दे रहा है आम जनमानस भय के साए में जी रहे हैं अपराधी अगर जल्द नहीं पकड़े गए तो मानगों का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी झारखंड सरकार से जाकर मिलेगा।