जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के नये बाघ का नाम ‘रुद्र’ और बाघिन का नाम ‘मेघना’ रखा गया

जमशेदपुर:जमशेदपुर के टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में हाल ही में नागपुर से आये नर बाघ और मादा बाघिन को उनके नाम मिल गए हैं। जनता की भागीदारी से हुए नामकरण में नर बाघ का नाम “रुद्र” और मादा बाघिन का नाम “मेघना” रखा गया है।

पार्क प्रशासन ने 21 मार्च को नाम सुझाव हेतु आम नागरिकों से आग्रह किया था। इसके तहत एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिये 318 लोगों ने नाम भेजे।नाम चयन हेतु बनाई गई समिति ने इन नामों को लोकप्रियता, प्रासंगिकता और जानवरों के स्वभाव को ध्यान में रखकर चुना। यह पहल जमशेदपुरवासियों के बीच उत्साह और वन्यजीवों के प्रति लगाव को दर्शाती है। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का यह कदम न केवल जनता को जोड़ने वाला रहा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने वाला भी साबित हुआ।