विदेश में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नया लुक वायरल, महंगी जैकेट और चश्मे पर हो रहे ट्रोल

न्यूज़टेल डेस्क:बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वायरल तस्वीरों में वह महंगी जैकेट और ब्रांडेड चश्मे में नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर लोगों ने सवाल उठाए कि जब देश अहमदाबाद विमान हादसे जैसी घटनाओं से शोक में है, तब वे विदेश में मौज कर रहे हैं।

ट्रोलिंग बढ़ने के बाद बाबा बागेश्वर ने एक वीडियो के जरिए ट्रोलर्स को जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि जो जैकेट और चश्मा वे पहने हुए हैं, वो उनके शिष्यों द्वारा गिफ्ट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे कथा के बदले दक्षिणा लेते हैं और उसका उपयोग गरीब कन्याओं की मदद और कैंसर अस्पताल जैसी सेवाओं में करते हैं। उन्होंने ट्रोल करने वालों को “नकटा” कह कर लताड़ते हुए यह भी कहा कि दो कौड़ी के लोग उनके बारे में वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीरों में वे विमान की सीट पर बैठे हैं और एक क्रूज पर भी सवारी करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स ने उनकी पुरानी छवि की तुलना की, जब वे प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर ‘पर्ची’ निकालते थे। हालांकि समर्थकों का कहना है कि शिष्य द्वारा दिए गए उपहार पहनना कोई अपराध नहीं है, जबकि आलोचक इसे दिखावा और भावनाओं से खिलवाड़ बता रहे हैं।