मूलभूत सुविधा पानी ,सड़क से परेशान जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासियों के दर्द को समझने पहुचे क्षेत्र के विधायक ने जल विभाग के अधिकारियों की क्लास जनता के बीच लगाया
जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर , राहरगोड़ा, बारिगोंडा, गदरा आदि इलाकों का पैदल निरीक्षण किये गोविंदपुर से उनकी पैदल यात्रा शुरू हुई और लगभग 15 किलोमीटर के इलाके का उन्होंने पैदल निरीक्षण किया और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना , मुख्य रूप से क्षेत्र की टूटी हुई सड़क एक बड़ी समस्या है और इन सड़कों में जल जमाव हमेशा ही रहता है , चूंकि पानी का पाइपलाइन पहले सड़क को तोड़ कर बिछाया गया था और उसके बाद सड़क निर्माण नही किया गया जिस कारण ये समस्या उत्पन्न हुई , विधायक मंगल कालिंदी ने बातचीत के दौरान कहा कि पूर्व की सरकार और विधायक के द्वारा किये गए गलत कार्यों का खामियाजा आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है , उन्होंने कहा कि जिस संवेदक को कार्य दिया गया था उसने कार्य पूरा नहीं किया जिस कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है , वहीं उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द इन तमाम कार्यों को पूरा करवाया जाएगा । वैसे विधायक के इस निरीक्षण में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे जिन्हें विधायक मंगल कालिंदी ने कई दिशा निर्देश दिए।