शादी का झांसा देकर प्रेमी करता रहा यौन शोषण। 3 लाख व गहना लेकर फरार।
1 min readजमशेदपुर : आज़ादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी नेहा खान ने अपने पति के छोड़ देने के बाद दो बच्चों के साथ किसी तरह रहती थी। और एक कपड़े के दुकान में काम कर गुजर-बसर कर रही थी। बस्ती का ही एक युवक परवेज आलम अंसारी जो वही रहता है। उसने मजबूर असहाय महिला नेहा खान को शादी कर सहारा देने के नाम पर लगभग एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाया फिर मौका पाकर युवती के गहने और 3 लाख लाख रुपये लेकर फरार हो गया। प्रेमी की शिकायत लेकर पीड़िता पहुँची जिला पुलिस मुख्यालय और कहा कि फिलहाल इस ठगी और धोखाधड़ी से हम अपने बच्चों के साथ सड़क पर आ गए है। प्रशासन हमारी मदद करें और उस युवक पर करवाई कर हमे न्याय दिलाए।