नन्हे कांवड़ियों ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक, भक्ति से सराबोर रहा वातावरण।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर सावन माह की पावनता के बीच मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा द्वारा एक विशेष बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में 75 नन्हे कांवड़ियों ने भाग लिया। बच्चों ने जुगसलाई स्थित बाबा कुटी मंदिर से पवित्र जल लेकर सात अलग-अलग शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उनके मासूम चेहरों पर भक्ति और उत्साह की झलक देखते ही बनती थी।

परंपराओं से जोड़ने की मुहिम, बच्चों ने सीखा आस्था का महत्व।
शाखा की संस्थापिका एवं प्रांतीय पदाधिकारी युवा अंकिता लोधा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को हमारी संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक मूल्यों से जोड़ना है। आज की पीढ़ी मोबाइल और तकनीक में उलझ रही है, ऐसे में धार्मिक आयोजनों से उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ना समय की आवश्यकता है।

आगे भी जारी रहेंगे ऐसे आयोजन, समाजसेवियों का रहा सक्रिय सहयोग।
शाखा अध्यक्ष बेबी अग्रवाल और सचिव वंदना केडिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी लगातार होते रहेंगे ताकि बच्चों में धार्मिक और सामाजिक चेतना का विकास हो। कार्यक्रम की सफलता में प्रभा पाड़िया, मंटू अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शिल्पा तापड़िया, सुरेश देबुका, प्रमोद सरायवाला सहित कई समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन को सफल बनाने में उषा रिंगसिया, अंजू भालोटिया, मेघा शर्मा, पूजा अग्रवाल, ज्योति सोनी, वर्षा सेकसरिया, मंजू सेकसरिया और श्रुति अग्रवाल का भी अहम योगदान रहा।