साल का आखिरी जेम स्ट्रीट जिसमें इन्होंने खींचा अपनी और लोगों का ध्यान…….
1 min read
News Tel/Desk(Rishu Singh)- साल का आखिरी जेम स्ट्रीट का कदमा में आयोजन हुआ जिसमें कई सारे खेलकूद आर्ट एंड क्राफ्ट साथ ही साथ म्यूजिक और डांस के स्टोल मौजूद थे, इन सभी स्टालों के बीच में जमशेदपुर के एक म्यूजिक ग्रुप ने सबका ध्यान अपने और आकर्षित किया 657, आपको बता दे की 657 एक रिकॉर्ड लेवल है जिसमें सभी आर्टिस्ट को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है जिसमें डांस म्यूजिक और भी कई सारी एक्टिविटीज मौजूद है,

जैम स्ट्रीट मिट्टी से बने झुमके और फेस आर्ट भी लोगों को खूब पसंद आए, जिसे टीम अक्षय ने सबके सामने प्रस्तुत किया

युवा मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी जैम स्ट्रीट में उपस्थित होकर युवाओं को जागरुक करते दिखे लोगों से अपील करते दिखे की युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं, यूथ चलेंगे बूथ इस टैगलाइन के साथ सभी से वोट देने की अपील की
