जमीन माफियाओ के पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
देवघर : देवघर पुलिस ने जमीन माफिया के एक बड़े गेंग को गिरफ्तार करने में सफल हुए हैं। बाबा परिहस्त के इसारे पर जमीन माफिया का काम करने वाला कुल 15 को किया गिरफ्तार देवघर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधी बाबा परिहस्त के इशारे पर उसके गुर्गे द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मेन मार्केट स्थित उसके कार्यालय में जमावड़ा लगाया हुवा है उक्त सूचना के सत्यापन के लिए एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और उस टीम के माध्यम से छापेमारी की गई और बाबा परिहस्त के कार्यालय से कुल 15 को गिरफ्तार किया गया इन गुर्गों के पास से 16 मोबाइल 4 मोटरसाइकिल विभिन्न व्यक्ति यो के जमीन सम्बंधित कागजात पांच लाख का फ्लेंक चेक 37 हजार रुपया नगद विभिन्न व्यक्तियों से लेन देन के हिसाब का कागजात / डायरी बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है राहुल मिश्रा और मोनू मिश्रा के ऊपर पूर्व में भी कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और जेल भी गए हैं !