शादी की खुशी मातम में बदली
1 min readDhanbad : धनबाद एक शादी की खुषियां बदली मातम में बदलगई परिवार ने जीस लाडो की डोली उठाने की तैयारी पुरी रखी थी । पर सायद कुदरत को पसंद न आई खुशियां अब परिजन अर्थी सजा रहें हैं । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेडां गांव मे कुछ ऐसे ही घटना ने परिजनों के साथ साथ गांव को भी दुखी कर दिया सतेन्द्र प्रसाद की 23 वर्षीय पुत्री पुनम का शादी कोलकता के बिराटी मे तय हुआ ।था ।16 तारीख को सपरिवार पुत्री के शादी मे कोलकाता जाने वालें थे । कल हल्दी की रस्म थी । जिसे परिवार वालो ने अपनी लाडों के हाथों मे गीत संगीत कर देर रात तक रस्म अदायगी की सभी हसी खुशी देर रात सोने चलें गयें। पुनम अपनी मा और बहन के साथ सोने गई तभी रात मे जहरीले शांप ने उसे डस लिया । परिवार वालों ने देर रात को शहीद निरर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे भर्ती तो करवा दिया पर कुछ हीं पलों मे इलाज के दौरान पुनम की मौत हो । पुनम की मौत की खबर से हीं परिवार और गांव वालों मे मातम पसरा हुआ है । मा और भाई का रो रो कर बुरा हाल है ।