जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा में निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत।
1 min read

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत की गई है। इस पहल का आयोजन Spectrum Computer Education के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसका उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों और युवाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना है, ताकि वे तकनीकी रूप से सशक्त बन सकें।

मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने डिजिटल शिक्षा पर दिया जोर।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी ने शिरकत की। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा, “आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सबसे सशक्त माध्यम है। डिजिटल ज्ञान से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी आते हैं।”

कार्यक्रम में दिखा बच्चों का उत्साह, समाजसेवियों ने दी भागीदारी।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच से मोहित मूनका, Spectrum Computer Education के आनंद प्रकाश, सुरभि शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, सचिव पायल अग्रवाल, रजनी बंसल, स्वाति चौधरी एवं पूजा अग्रवाल समेत कई गणमान्य महिलाएं और समाजसेवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला और सभी ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।